Union Women and Child Development Minister Smriti Irani robbed limelight when a picture of her went viral on social media. Seeing this picture going on in the discussion, people have only one question, how did this happen? Actually, Smriti has lost a lot of weight, due to which she looks very thin. Smriti Irani recently changed her profile on Instagram, in which she is seen in casual clothes and shawls wrapped around her shoulders. They are looking at the flowers in bloom. With this picture, he wrote- 'Who is beyond reach, there is outside there... don't pluck flowers. Apart from being happy to see his weight loss transformation, he is also surprised.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उस समय लाइमलाइट लूट ली, जब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई। चर्चा में चल रही इस तस्वीर को देख लोगों का एक ही सवाल है आखिर ये कैसे हो गया? दरअसल स्मृति ने काफी वेट लॉस कर लिया है, जिसके चलते वह काफी दुबली- पतली नजर आ रही हैं। स्मृति ईरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल बदली है, जिसमें वह कैजुअल कपड़े और कंधों पर शॉल लपेटे नजर आ रही हैं। वे खिले हुए फूलों को निहार रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है… फूल न तोड़ें। उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख खुश हाेने के साथ- साथ हैरान भी हैं।
#SmritiIrani